बुरहानपुर ज़िलें क. ग्रामीण इलाकों मे. भाजपा कार्यकर्त्ताओ न. मनाया शुसान दिवस के रूप मे. पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपाई जी जन्मदिवस.
अस्पताल मे किया मरीज़ो को फलो का वितरण.
हम आपको बतादे के. बुरहानपुर ज़िलें के ग्रामीण इलाकों मे शुक्रवार को भाजपा के पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपाई जी. के जन्मदिन को सुसान दिवस के रूप मे मनाया है. इसके अलावा अटल बिहारी वाजपाई जी के जन्मदिन मानते हुए भाजपा कार्यकर्ताओ ने अस्पताल के मरीज़ो को फलो का वितरण भी किया है एक बार फिर हम आपको बतादे के भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपाई जी के जन्मदिन और अन्य दो कार्यक्रम किया. जिस को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ताओ मे घासा उत्सव बना हुआ है. BNC न्यूज़.
खबर पल पल की.





