![]() |
शेफाली ज़रीवाला को श्रद्धांजलि देते हुए |
दानिश रज़ा खान बुरहानपुर। बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा शिफाली ज़रीवाला के असमय निधन से फिल्म जगत और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। महज 42 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली शिफाली ने "कांटा लगा" जैसे सुपरहिट गानों से अपनी अलग पहचान बनाई थी।
शिफाली का बुरहानपुर से गहरा नाता रहा है। उनका जन्म मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के प्रतापपुरा स्थित जड़ीया वाड़ी में हुआ था।
शिफाली के निधन की खबर मिलते ही बुरहानपुर में भी शोक का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने उनके पुराने घर के बाहर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर मोमबत्तियां और अगरबत्तियां जलाईं तथा पुष्पांजलि अर्पित की। वही कुछ लोगो ने शिफाली के पिता से फ़ोन पर भी बात की