Bollywood में ऐसे कई अभिनेता हुए हैं, जिन्होंने फिल्मों में विलन का किरदार निभाया है और अपनी एक्टिंग से अलग छाप छोड़ी है। अमरीश पुरी ऐसे ही कलाकार हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से किरदारों को ऐसे जीवंत किया कि उन पर बेयकीनी की कोई वजह नहीं थी। अपनी ऊंची कद-काठी और बुलंद आवाज के बल पर अमरीश पुरी सबसे आगे निकल गए। उनकी गोल-गोल घूमती हुई आंखें सामने खड़े व्यक्ति के भीतर दहशत पैदा कर देती थी। लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि हिंदी सिनेमा में अमरीश पुरी, चमन पुरी और मदन पुरी की जोड़ी है जो कि खास भाईयों की जोड़ी है। अमरीश पुरी के भाई चमन पुरी और मदन पुरी भी Bollywood की फिल्मों में विलन का किरदार कर चुके हैं।
अमरीश पुरी की हर फिल्में तो बहुत देखी होंगी और अमरीश पुरी के विलन के किरदार को बहुत ज्यादा पसंद भी किया होगा। वही, दूसरी तरफ अमरीश पुरी के भाई मदन पुरी ने भी कई वरशो तक बेहतरीन अभिनय करके नाम कमाया है। अभिनेता मदन पुरी ने Bollywood और पंजाबी फिल्मों में बहुत काम किया है।
जिहा हम आप को बता दे कि मदन पुरी के खाते में 50 साल का फिल्मी करियर और 430 से भी ज्यादा फिल्मों का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1946 में 'अहिंसा' नाम की फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी। मालूम हो कि वह मोगैंबो यानी अमरीश पुरी के बड़े भाई थे और बॉलीवुड में उनके करियर की शुरुआत का क्रेडिट भी उन्हीं को जाता है। मदन पुरी ने अपने समय में कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया था। उनका निधन 13 जनवरी को 1985 में हार्ट अटैक से हुआ था।
अमरीश पुरी के भाई चमन पुरी कोबहुत हि कम ही लोग जानते है, लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने ने भी कई फिल्मों में काम किया। उनकी खास फिल्में 'हावड़ा ब्रिज', 'द ट्रेन' और 'विक्टोरिया नं. 203' है। इन फिल्मों में चमन पुरी ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता हे । इसके अलावा भी उन्होंने कहि फिल्मों में काम किया है।
हम आप को बता दें कि अमरीश पुरी के पिता का नाम निहाल सिंह पुरी और मां का नाम वेद कौर था। अमरीश पांच भाई बहन थे। उनके दो बड़े भाई चमन पुरी और मदन पुरी जबकि एक बड़ी बहन चंद्रकांता थी। साथ ही उनका एक एक छोटा भाई हरीश सिंह पुरी था। इनमें से मदन पुरी भी मशहूर अभिनेता रहे। अमरीश की पहली फिल्म थी 1970 में आई प्रेम पुजारी थी और आखिरी फिल्म 2006 में आई कच्ची सड़क थी।







