बुरहानपुर। मध्यप्रदेश पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) जनता के नाम संदेश जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है। वैक्सीनेशन सुरक्षा के लिए आवश्यक है लेकिन हम यदि सावधानी नहीं बरतेंगे तो कोरोना की चपेट में आ जाएंगे। पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं, मैं जनता से आग्रह करती हूँ कि किसी भी हाल में बिना मास्क के न घूमें।
श्रीमती चिटनिस ने जनता के नाम एक संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए तेजी से वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा हैं। ये वैक्सीनेशन सुरक्षा के लिए आवश्यक है। हम ये मान बैठे हैं कि कोविड खत्म हो गया है पर यह खत्म नहीं हुआ है। वायरस अभी मौजूद है। हमने सावधानी नहीं रखी तो फिर से हम चपेट में आ सकते हैं। कई जिलों में एक महीने से लगातार केस बढ़ रहे हैं। मैं जनता को सावधान करना चाहती हूं, आगाह करती हूं, निवेदन करती हूं। उन्होंने कहा सावधानी में ही सुरक्षा है, मास्क मत हटाइये। मास्क ही गारंटी है कोरोना से बचने का। मास्क अवश्य लगायें।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का मिशन लगातार जारी है। वैक्सीन को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए। जिन्हें अपने साथ ही दूसरों की फिक्र है, उन्हें टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अपील के बाद देश में टीकाकरण अभियान में तेजी आ गई है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि कोरोना से डरना नहीं बल्कि लड़ना है। कोरोना अभी गया नहीं है। लोगों को दो गज की दूरी और मास्क को अपनाकर रखना होगा। लोगों ने लॉकडाउन के दौरान नियमों को अपनाकर कोरोना को हराया है। अब ढील देते ही कोरोना फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में देश के डाक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए वैक्सीन बनाई है, यह सराहनीय है। मैं उन सभी लोगों से अपील करती हूं जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य है वो वैक्सीन की डोज जरूर लें। हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को कोरोना मुक्त बनाएंगे।





