(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान) हम आप को बतादे की बुरहानपुर मे कलेक्टर कार्यालय मे निवृतमान महापौर अनिलभाऊ भोसले,विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह, आयुक्त भगवान दास भुमरकर विडियो कांफ्रेंसिंग मे उपस्थित थे। मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने निवृतमान महापौर अनिलभाऊ भोसले को कोरोना वायरस नियंत्रण हेतु वैक्सीन शिविर की व्यवस्थाओ,हितग्राहीयो को 3 माह का निशुल्क अनाज वितरण,स्वच्छता अभियान सहित कोविड अस्पतालों का निरिक्षण कर आक्सीजन आपूर्ति सहित व्यवस्थाओ को सम्हालने हेतु निर्देशित किया
मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नगरीय निकायों के निवृतमान महापौर आयुक्तों की बैठक ली
अप्रैल 23, 2021
0






