(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान) बुरहानपुर जिले में कोरोना के संक्रमण की दर को जड़ से समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन की टीम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के कुशल मार्गदर्शन में निरंतर कार्यरत् हैं। अनुभाग नेपानगर को प्रशासन ने अपनी सख्त निगाहों में रखा हैं जहां पॉजिटिव केस आने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन तैयार करके क्षेत्रों की निगरानी की जा रही हैं तथा नागरिकजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। नेपानगर के दौरे पर निकले कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बनाये गये माइक्रो कंटेनमेंट जोन की प्रशंसा की हैं।
उन्होंने क्षेत्र में आ रहे पॉजिटिव मामलों की जांच करते हुए अंबाड़ा में आये मामलों में परिवारजनों से चर्चा कर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती होने की समझाईश दी और संबंधित को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल में भर्ती करवाना सुनिश्चित करें। सीवल में जनरल ओपीडी एवं फीवर क्लीनिक ओपीडी को पृथक-पृथक कर समय निर्धारित करने के निर्देश दिये।
भ्रमण की इस श्रृंखला में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा ने ग्राम बदनापुर, नावरा इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा पॉजिटिव आये नागरिकजनों से मोबाइल के माध्यम से बात करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्री दीपक चौहान, तहसीलदार श्री संुदरलाल ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
माइक्रो कंटेनमेंट जोन निर्मित कर नेपानगर में कड़ी निगरानी कलेक्टर एवं एसपी ने नेपानगर, बदनापुर, सीवल, नावरा में की जा रही कोविड नियंत्रण कार्यवाही देखी
अप्रैल 30, 2021
0











