(अयोध्या से मनोज तिवारी ) बीकापुर मे बड़े भाई द्वारा दबंगई दिखाते हुए छोटे भाई पर हमला करके घायल कर दिया गया। मामला बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बबुरिहा कौधा गांव का है। आरोप है कि गांव निवासी पीड़ित करीब 22 वर्षीय रज्जू निषाद को गुरुवार को लाठी-डंडे से हमला करके घायल कर दिया गया। हमले में घायल रज्जू निषाद की पत्नी नीलू ने बताया कि उसके जेठ राजित निषाद द्वारा गुरुवार दोपहर उनके पति रज्जू पर लाठी-डंडों से हमला करके बुरी तरह मारा-पीटा गया। बताया कि आरोपी राजित द्वारा कहा गया कि संपन्न हुए पंचायत चुनाव के मतदान में उनके द्वारा उनके साथ में ना रहकर किसी दूसरे वोट को दिया गया है। इसी बात को लेकर आरोपी द्वारा उनके पति की पिटाई की गई। हमले में घायल रज्जू निषाद को उपचार के लिए उनकी पत्नी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हाथ में फैक्चर होने के चलते इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक सतीश चंद्रा ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत कोतवाली में भी की गई है। सूचना पर शाम को कोतवाली पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचकर मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।
बड़े भाई द्वारा पिटाई किए जाने से घायल हुआ युवक
अप्रैल 30, 2021
0
Tags






