google.com, pub-7060990374677024, DIRECT, f08c47fec0942fa0 पत्नी की हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
Type Here to Get Search Results !

पत्नी की हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 


(अयोध्या से मनोज तिवारी) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय  द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्री विजयपाल सिंह पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्री पलाश बंसल ASP/क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 29.04.2021 को मुखबिर के सूचना के आधार पर अभियुक्त गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल रस्सी व मृतका बबली सिंह के टूटे हुये कंगन एवं चप्पल की बरामदगी की गयी है । उल्लेखनीय है कि दिनांक 27.04.21 को मोहल्ला परशुराम कालोनी जनौरा जनपद अयोध्या में श्रीमती बबली सिंह पत्नी अनिल कुमार सिंह के साथ निवास करती थी उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी थी जिसके सम्बन्ध मे मृतका के भाई श्री संदीप सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर में प्रा0पत्र देकर दिनांक 28.04.21 को मु0अ0स0 271/21 धारा 498A/302/201/120B भा0द0वि0 बनाम अनिल सिंह आदि पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा सम्पादित की जा रही थी विवेचना के दौरान उपरोक्त अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.04.21 को गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ में अभियुक्तगण ने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि मृतका बबली सिंह सरकारी स्कूल मे टीचर थी और वह बहुत घमण्ड करती थी आये दिन मुझसे लड़ाई झग़ड़ा करती रहती थी मेरा घर मे रहना दुभर हो गया था जब मै काफी परेशान हो गया तो मैने इसको रास्ते से हटाने के लिये योजना बनायी और योजना के मुताबिक अपने भाई बीर बहादुर सिंह को अपने घर बुलाकर उसके गले में रस्सी का फन्दा लगाकर उसकी हत्या कर दी जिससे कि आत्म हत्या का रुप दिया जा सके ।  



*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*



1. अनिल कुमार सिंह पुत्र शमशेर बहादुर सिह नि0 ग्राम नारा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी 



2. बीर बहादुर सिंह उर्फ राहुल सिंह पुत्र शमशेर बहादुर सिंह नि0 ग्राम नारा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी



  *बरामदगी का विवरण-*    



1. एक अदद आला कत्ल रस्सी



2. मृतका की टूटे हुये कंगन 



3. मृतका की चप्पल 



*गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी का नाम-



01. श्री नितीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर अयोध्या 



02. उ0नि0 श्री दिवाकर चौकी प्रभारी रामनगर थाना को0नगर जनपद अयोध्या



03. हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज थाना कोतवाली नगर, जनपद अयोध्या



04. का0 रजत कुमार थाना कोतवाली नगर अयोध्या 



05. का0 ज्ञान प्रकाश यादव थाना कोतवाली नगर अयोध्या 



06. का0 विश्व दीपक तिवारी थाना कोतवाली नगर अयोध्या ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Translate

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies