google.com, pub-7060990374677024, DIRECT, f08c47fec0942fa0 जहाँ महामारी मैं लोग बचते है भी कर रहे है गोपाल किरन समाजसेवी संस्था जरूरत मद लोगों की मदद , श्रीमती संगीता शाक्य (डिवीजनल कमाडेंट, होमगार्ड) ने प्रदाय की खाद्य सामग्री
Type Here to Get Search Results !

जहाँ महामारी मैं लोग बचते है भी कर रहे है गोपाल किरन समाजसेवी संस्था जरूरत मद लोगों की मदद , श्रीमती संगीता शाक्य (डिवीजनल कमाडेंट, होमगार्ड) ने प्रदाय की खाद्य सामग्री



गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा  संस्था के कार्यालय न्यू मोहन नगर, थाटीपुर, ग्वालियर पर जरूरत मद लोगों को श्रीमती  संगीता शाक्य जी (मुख्य सरंक्षक एवं डीविजन कमाडेंट होमगार्ड  ), के आतिथ्य  में श्याम बाबू हंसपुरिया ( निजी सहायक, पुलिस महा निरीक्षक महिला अपराध, श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, जहाँआरा,जी के विशेष अतिथि मैं  जरूरत मंद परिवारो को सूखा राशन  सामग्री की किट  जिसमे आटा , चावल, शक्कर, नमक, , हल्दी, मिर्च, धनिया, पैकेट, आलू, प्याज ,  मास्क आदि सामान का समावेश किया गया। श्रीमती संगीता शाक्य जी ने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि

फिजिकल डीसटेसिंग का सदैव पालन करे एवं  ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचे । हाथो को नियमित अंतराल  पर धोते रहे या सेनेटाईजर का पालन करे  एवं दूसरो को भी प्रेरित करे। जरुरतमंद को समय पर भोजन मिले यह सबसे बड़ी मानवता है। कोशिस करे हमारे प्रयासों मैं कही कोई भूखा न सोये।श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने कोरोना कर्फ्यू का पालन  ओर बचाव संबधी  उपाय की जानकारी दी । यह सामग्री रमजान के पाक महीना में और  आर.जी. सिंह की पुण्य तिथि पर  श्रीप्रकाश सिंह निमराजे,श्रीमती संगीता शाक्य, जहाँआरा के सहयोग से वितरित किया। वितरण कार्य मैं  गोपाल सिंह जोहरी जी , जयजीत सिंह,गरिमा सिंह, मंजू मसोरिया, प्रीति सोनी  की  सक्रिय भूमिका का निर्वाह किया। संस्था यह कार्यक्रम श्रीमती संगीता शाक्य के मार्गदर्शन ,श्रीप्रकाश सिंह के नेतृत्व  में और आर.ए. मित्तल, डॉ.प्रवीण गौतम के परामर्श से  गोपाल किरन समाजसेवी संस्था  निरंतर ने इस  अभिनव पहल  को  बनाये रखी है।*इस वैश्विक महामारी  के द्वितीय चरण मैं संस्था  नियमित रूप से जारी रखी   है। !!

 जहाँआरा ने बताया  है कि  गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता कोरोना से निपटने मैं जरूरतमंद  लोगों  की मदद के लिए कार्यलय पर चौबीस घण्टे  उपलब्ध रहेंगे। पिछले साल की तरह,इस साल भी,कोरोना वायरस की महामारी के कारण पूरे देश में संकट का माहौल है और सरकार ने महामारी को रोकने के लिए कई प्रतिबंध लगाए हैं। जिससे कामगार , वचित समुदाय ,हासिए  पर रहने वाला समुदाय अधिक प्रभावित हुआ  है जिस पर इसका असर हुआ है।कोरोना संकट में सामाजिक आर्थिक ही नही बल्कि मानसिक समस्याएं भी बढ़ी है। इसकी वजह है  अविश्वाश और  निराशा का  अंधकार। इसलिए संस्था ने नितांत  जरूरत मंद  व्यक्ति को किसी भी तरह की कोई परेशानी आने पर मदद के लिए निः सकोच संपर्क  कर सकता है। मोबाइल 24 घण्टे चालू रहेगा। लोगों से अपील की है वे अफवाह न फैलाये न उन  पर ध्यान दे। सकरात्मक सोच के साथ आगे  बढ़े। इस कार्य में गोपाल किरन के अनुरोध पर गोपाल किरन  समाजसेवी संस्था,वीडियो वोलेंटियर, नागरिक सुरक्षा,  के लोग भी सक्रिय भूमिका का निर्वाह स्वयंसेवक के रूप में निभा रहे है।  संस्था ने तेजी से विस्तार ले रहे कोरोना की रफ्तार रोकने  ओर बढ़ती चेन  तोड़ने के लिए  देश के अन्य हिस्सो सहित ग्वालियर  जिले मै भी  लगाये गये लॉकडाउन से मध्य अन्य प्रदेशो ओर दूसरे  जिले ट्रेन व बस से यात्रा करके ग्वालियर आ रहे भूख से बेहाल  छोटे -छोटे बच्चो  बुजगों एवं महिला सहित अन्य यात्रिओ  को गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के सदस्यो द्वारा सूखा राशन  उपलब्ध कराकर चेहरो पर मुस्करान बिखरने का कार्य  व परामर्श  का कार्य 

संस्था द्वारा लगातार 

किया जा रहा है। अन्य अभावग्रस्त व जरुरतमदो तक भी संस्था के सदस्यो द्वारा  भोजन के पैकेट पहूँचाये गये है। चिकित्सीय परामर्श,आपसी विवाद में परामर्श आदि का कार्य   निरंतर रूप से जारी है।भोजन वितरण के साथ ही सदस्यो द्वारा सेनेटाइजर के उपयोग ,फिजिकल  डीसटे सिंग बार बार हाथ धोने तथा मुख्य रूप से  मास्क लगाये रखने के लिए भी प्रेरित किया  जा रहा है।

श्री राम प्रसाद बसेडीया जी ने कहा आप सभी वर्तमान परिस्थिति से परिचित है । इस परिस्थिति में मिलकर कदम उठाने की आवश्यकता है और गोपाल किरन समाजसेवी संस्था आप सभी से इस वैश्विक महामारी कोविड 19 में जनहित व जनसहयोग हेतु सहयोग की अपेक्षा करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Translate

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies