कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक अधिकारी प्रतिमाह अपने प्रकरणों को सूचीबद्व करें, पटवारियों की बैठक ले एवं प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में पूर्ण करें - कलेक्टर
जुलाई 10, 2021
0
(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान) जिले में अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत घटित होने वाली घटनाओं पर नजर रखे एवं तुरंत सूचित करें, यह निर्देश राजस्व अधिकारियों की बैठक ले रहे कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने कही। कलेक्टेªट कार्यालय सभा कक्ष में आज जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर/नेपानगर, श्री के. आर. बडोले, श्री दीपक सिंह चौहान, बुरहानपुर तहसीलदार श्री मुकेश काशिव, तहसीलदार श्री संजय वाघमारे सहित समस्त नायाब तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में आर.सी.एम.एस. पोर्टल मासिक पत्रक एवं नामांतरण, बटवारा, सीमाकंन प्रकरणों, राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों एवं रीडर लॉगिन में लम्बित प्रकरणों, राजस्व न्यायालयों में आदेशार्थ प्रकरणों, राजस्व वसूली, सी.एम. हेल्पलाईन, भू अर्जन प्रकरणों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में निम्न निर्देश दिये -
1. समीक्षा बैठक में दर्ज एवं निराकृत प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा करते हुये कलेक्टर श्री सिंह ने अप्रसन्नता व्यक्त कि एवं निर्देशित किया कि निराकृत प्रकरणों का प्रतिशत बढ़ाये।
2. प्रत्येक अधिकारी प्रतिमाह अपने प्रकरणों को सूचीबद्व करे, पटवारियों की बैठक ले एवं प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में पूर्ण करें।
3. लक्ष्य तय करे एवं उसकी प्राप्ति करें एवं अपना कार्य सक्रियता, सतर्कता एवं निष्ठा के साथ पूर्ण करें।
4. भूमि क्रय-विक्रय होने पर रजिस्ट्री के उपरांत नामांतरण के मामलों में संबंधितों को सूचित करें इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी को निर्देशित किया कि रजिस्ट्रार को पत्र जारी किया जाये की रजिस्ट्री के उपरांत संबंधित व्यक्ति नामांतरण के लिये तहसीलदार कार्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित/संपर्क करें।
5. बरसाती दिनों में अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर तुरंत सूचित करंे एवं अपने सूचनातंत्र को मजबूत बनायें।
6. सी.एम. हेल्पलाईन के संबंध में निर्देशित किया कि शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाये एवं उसकी जानकारी आवेदक को देना सुनिश्चित करें।





