(देड़तलाई से अनिल मण्डलकर) खकनार तहसील के अंतर्गत ग्राम गोंद्री में बिजली गिरने से ( प्राकृतिक आपदा) एक युवक की मौके पर मौत हो गई जिसका नाम कृष्णा पाटिल पिता कालिया पाटिल निवासी गोंद्री का है जिसकी उम्र 32 वर्ष जाति कोरकू जो अपने खेत से घर जा रहा था घटना गोंद्री तेलियाथड रास्ते की है घटनास्थल गोंद्री से 500 मीटर पर है। नवल सिंह के खेत के पास वही दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका नाम केदार पिता लक्ष्मण निवासी खेरमाल उम्र 28 वर्ष जाति आदिवासी राठिया है। यह घटना दोपहर 2:30 बजे की है घटनास्थल से ग्रामीणों द्वारा 108 एंबुलेंस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पर जब 2 घंटे बीतने तक एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं आई तो घायल के परिजनों द्वारा घायल को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया।
बुरहानपुर जिले के ग्राम खकनार तहसील में एक युवक की बिजली गिरने से हुई मौत
जुलाई 13, 2021
0






