(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान की रिपोर्ट) लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राही बालिकाओं को लाभान्वित करने हेतु छात्रवृत्ति एवं प्रमाण पत्र वितरण तथा उनसे वर्चुअल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 5 जिलो के हितग्राहियों से चर्चा की। जिसमें बुरहानपुर जिला भी शामिल रहा। इस अवसर पर उन्होंने हि
तग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वर्चअल संवाद उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोहित सिनोनिया द्वारा जिले के लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इन्हें किया लाभान्वित -
लाडली लक्ष्मी योजना के लाभान्वित हितग्राही जिसमें कु. द्धिविजा पटेल माता किरण पटेल एवं पिता प्रवीण पटेल, कु. जयश्री महाजन माता पुष्पा पिता सावन, कु. रिया ठाकरे माता लक्ष्मी पिता जितेन्द्र ठाकरे, कु. हुमेरा माता नगमा पिता शोयब उददीन शामिल है।
छात्रवृत्ति वितरण- 6 वी कक्षा - कु. अश्विनी, 9 वी कक्षा-कु. निकिता सोनू, 11 वी कक्षा - कु. हर्षा रूपा सुरेश इन सभी बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
लाडली लक्ष्मी योजना का मुख्य रूप से बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार साथ ही उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से प्रारंभ की गयी है।






