(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान) महाराष्ट्र राज्य का सीमावर्ती जिला बुरहानपुर में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण एवं बेहतर प्रबंधन कार्य किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप जिले में कोरोना पॉजिटीव केसों की सख्या शून्य है। बुरहानपुर जिले के दौरे पर आये मध्य प्रदेश शासन पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल की अध्यक्षता में कोविड-19 के संबंध में जिला क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में कोविड-19 के संक्रमण की चेन तोड़ने एवं बेहतर नियंत्रण हेतु जिले में किये गये विभिन्न कार्यो से प्रभारी मंत्री श्री पटेल अवगत हुए। बैठक में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने जिले में कोरोना की चैन तोड़ने के लिये अपनाई गई रणनितियों एवं कार्य योजानाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। जिले में लगातार सैम्पलिंग कार्य किया जा रहा हैं एवं टीकाकरण कार्य भी अपने शिखरस्तर पर संचालित हो रहा हैं परिणाम स्वरूप में जिले में कोरोना केसो की संख्या नगण्य हैं। जिले में कोरोना संक्रमण नियंत्रण एवं प्रबंधन पर किये गये उत्ष्कृट कार्यो के लिये प्रभारी मंत्री बुरहानपुर श्री पटेल ने कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह सहित सम्पूर्ण जिला प्रशासन की टीम को बधाई व शुभकामनायें दी
कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, वनमण्डलाधिकारी श्री चौधरी, पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक श्रीमति सुमित्रा कास्डेकर, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति हेमलता सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे, पूर्व महापौर श्री भोंसले, श्री ज्ञानेश्वर पाटिल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न कोरोना नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिये जिला प्रशासन को दी बधाई एवं शुभकामनायें
जुलाई 08, 2021
0






