(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान की रिपोर्ट) आपको बता दें बुरहानपुर के गणपति खाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद पूरे वार्ड में सनसनी फैल गई दरअसल मामला यह है कि मजदूर राजा जोकि शहर के जाने-माने व्यक्ति भैयालाल के कारखाने में काम करता था जिसका अचानक कारखाने से कल रात को गिरकर मौत हो गई आप देख सकते हैं वीडियो में राजा के भाई ने क्या आरोप लगाए हैं वहीं दूसरी ओर कारखाने के मालिक भैयालाल के सुपुत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि हम तो उसको अपना भाई मानते थे लेकिन यह कैसे हुआ हमको तो नहीं मालूम नहीं वही कल रात को वह 12:30 बजे के करीब सोए थे लेकिन आज सुबह मुझे कॉल आया की मजदूर राजा की कारखाने से गिरी के मौत हो गई मामला गणपति थाना क्षेत्र का है
लेकिन कहीं ना कहीं दाल में काला जरूर है






