उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसा एक टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर से हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि बस और ट्रक दोनों ही तेज रफ्तार में थे, तभी सामने से एक मवेशी के आ जाने से बैलेंस बिगड़ गया और टक्कर हो गई. ये हादसा किसान पथ रिंग रोड पर हुआ है. इस घटना के बाद से कोहराम मच गया है.
ये दर्दनाक सड़क हादसा बाराबंकी के देवा थाना के बबुरी गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि एक टूरिस्ट बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. ट्रक बालू से लदा हुआ था. बस में 70 यात्री सवार थे. ट्रक और बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 15 लोगों की मौत हो गई.
बाराबंकी के एसपी और डीएम यमुना प्रसाद ने बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 11 घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. 4 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और 14 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. इस हादसे में 26 लोग घायल थे और 15 यात्रियों की मौत हो गई है.
हालांकि, इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है क्योंकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.
मौके पर जेसीबी भी पहुंची, जिसकी मदद से बस और ट्रक को अलग-अलग किया गया. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक दोनों के ही परखच्चे उड़ गए. बस और ट्रक का अगला हिस्सा कबाड़ में तब्दील हो चुका है. वहीं, पुलिस भी जांच में जुट गई है.
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. इसके साथ ही घायलों को भी 50 हजार रुपये की मदद की घोषणा की है.
हादसे में इन लोगों की हो गई मौतः-
नाम उम्र जिला
सलाउद्दीन 37 बहराइच
अनीसुर्रहमान 45 बहराइच
रमन 22 गोण्डा
विनोद कुमार 32 गोण्डा
दृगपाल 19 बहराइच
अब्दुल रहमान 42 बाराबंकी
कदीर 49 बहराइच
द्वारिका - बहराइच
नूर अली - गोण्डा
सायबा बेगम 25 बहराइच
जारा 02 बहराइच
अजय कुमार 12 बहराइच
याशमीन 28 बहराइच
राजू 15 बहराइच
अज्ञात - -