(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान) घटना दिनांक 24.9.2021 को फरियादी राजवीर पिता महावीर जाटव उम्र 25 वर्ष निवासी बरोही भिंड एवं क्लीनर बृजेश मंसाराम जाटव से रात 3:00 बजे हसनपुरा धूपपट्टा के समीप ट्रक का पहिया चेंज करते वक्त तीन अज्ञात बदमाशों ने 2 मोबाइल तथा ₹2000 की लूट की थी। रिपोर्ट पर थाना निंबोला में अपराध क्रमांक 613/21 धारा 392 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान लूटे गए मोबाइल को साइबर सेल की मदद से सर्च करवाया गया उक्त मोबाइल नेपानगर निवासी गजेंद्र तोमर के पास होने की सूचना मिलने पर गजेंद्र तोमर से रेडमी कंपनी का मोबाइल दिनांक 15.11.21 को नेपानगर से जप्त किया गया गजेंद्र से पूछताछ की गई जिसने उक्त मोबाइल मनोज टॉकीज चौराहे के पास रहने वाले अजय पिता शिवा जाधव से ₹3800 में खरीदना बताया आरोपी अजय पिता शिवा जाधव को नेपानगर से दिनांक 15/11/2021 को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसने अपने अन्य 2 साथी जीतू पिता रमेश जाधव तथा विजय भोई के साथ लूट करना स्वीकार किया। आरोपी अजय को दिनांक 16.11.21 को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी *अजय पिता शिवा को जेल भेज दिया गया।* प्रकरण में अन्य दो आरोपी जीतू पिता रमेश जाधव एवं विजय भोई फरार है जिनकी तलाश की जा रही है उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी रोहित राठौर थाना प्रभारी निंबोला, उप निरीक्षक हंस कुमार झिंझोरे ,प्रधान आरक्षक संदीप कैथवास, आरक्षक मनोज, आरक्षक दीपक का विशेष योगदान रहा
इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर हसनपुरा के पास रात में ट्रक का पहिया बदलते वक्त ड्राइवर-क्लीनर से दो मोबाइल व नकदी लुटने वाले आरोपी को निम्बोला पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल
नवंबर 16, 2021
0