बुरहानपुर के युवा प्राचीन सिक्के व दुर्लभ करैंसी कलेक्टर निलेश लक्कडवाला का इस साल देश के टॉप टेन सिक्के कलेक्टरों के रूप में चयन हुआ है गौरतलब है निलेश इस अवार्ड के लिए चुने जाने वाले MP के एक मात्र सिक्के कलेक्टर है यह खिताब उत्तर प्रदेश वर्ल्ड रिकॉर्ड नामक संस्था ने दिल्ली में प्रदान किया है चूंकि कोरोना को देखते हुए संस्था ने साधारण कार्यक्रम में यह खिताब प्रदान किया है गौरतलब है बुरहानपुर के युवा निलेश लक्कडवाला डेढ दशक से प्राचीन सिक्को का कलेक्शन कर रहे है इसके अलावा देश दुलर्भ नोट करैंसी कलेक्ट करने का भी शौक है निलेश के पास मुगल काल के सभी सिक्के मौजूद है उनकी इस सफलता पर उनके गुरू और शहर के सिक्का कलेक्शन के शौकीन डॉ वैद्य सुभाष माने ने भी कहा यह निलेश का सम्मान नहीं बल्कि पूरे बुरहानपुर और मप्र का सम्मान है
बुरहानपुर के सिक्के कलेक्ट करने वाले को दिल्ली में दिया जाएगा अवार्ड
नवंबर 21, 2021
0