(बुरहानपुर ब्यूरो :- दानिश रज़ा खान) गुरुवार सुबह 10:00 बजे निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल बुरहानपुर में मौलाना आजाद के जन्मदिवस को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ मौलाना आजाद के चित्र पर माला अर्पण करते हुए श्री अजय गुप्ता, श्रीमती गरिमा शर्मा, सकीना खान बहादुर, इफ्तिखार अंसारी के हाथों किया गया। कार्यक्रम का संचालन तनवीर रजा बरकाती ने किया। इस मौके पर मौलाना आज़ाद एजुकेशन सोसाइटी के डायरेक्टर नूरुद्दीन काजी़ ने कहा के मौलाना आज़ाद का शिक्षा के संदर्भ में महत्वपूर्ण कारनामा रहा है।
कक्षा 12वीं के मोहम्मद उजे़र, फैजा़न उज़्ज़मा, प्राक्षा ने मौलाना आज़ाद पर अपने विचार व्यक्त किए।