मप्र के ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर के शिक्षाविद् व मेक्रो विजन स्कूल के संचालक आनंद प्रकाश चौकसे ने अपना घर हुबहु आगरा में बने प्रेम की अदभूत निशानी दुनिया के अजूबो में शामिल ताज महल की तरह तामिर कर दिया है और इस ताज महल जैसे 4 बैडरूम वाले घर को शिक्षाविद आनंद चौकसे ने अपनी पत्नी मंजूषा चौकसे को तोहफे में दिया है
आनंद प्रकाश चौकसे का ताज महल के जैसा घर बनाकर अपनी पत्नी को तोहफे में देने के साथ साथ ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में मुगल शासक शाहजहां के व्दारा अपनी प्रियतमा मुमताज महल की याद में एक यादगार महल जिसे आज पूरी दुनिया ताज महल के नाम से जानती है यह ताज महल बुरहानपुर से गुजरने वाली ताप्ती नदी के किनारे निर्मित होना प्रस्तावित था लेकिन कई कारणों से यह ताज महल आज बुरहानपुर की जगह आगरा में निर्मित हुआ गौरतलब है मुगल शासक शाहजहां की पत्नी मुमताज महल ने स्थानीय ऐतिहासिक किले में ही प्रसव पीडा के दौरान अंतिम सांस ली और मुमताज महल का पार्थिव शरीर 6 महीने तक यहां आहुखाना में सुरक्षित रखा गया था दूसरे बाशिंदों की तरह शिक्षाविद आनंद चौकसे को भी बुरहानपुर में ताज महल का निर्माण नहीं होने की कसक थी लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होने अपनी पत्नी को ताज महल की तरह ही यादगार गिफ्त देने की ठानी ताज महल जैसे घर के निर्माण में कई अडचन आई लेकिन आऩंद प्रकाश चौकसे के अटूट विश्वास के चलते उनकी मातहत तकनीकी टीम ने ताज महल जैसा मकान बनाने में कामयाबी हासिल की