हम आपको बतादे के. वार्ड क्रमांक 28 सिद्दीकी वार्ड मे. पिने के पानी की समस्या को लेकर. वंचित बहुजन आघाडी के कारकर्ताओ ने एक ज्ञापन दिया.
जिसमे पिने के पानी की समस्या को दूर करने की बात की.
ज्ञापन देने के बाद जल प्रभारी विशाल मोरे ने बताया के आज हमारे पास ये समस्या रखी गई हैं.
2 या 3 दिन मे समस्या का समाधान कर देंगे.
ज्ञापन देने के लिए वंचित बहुजन आघाडी के पदाधिकारीयों मे प्रदेश सचिव अय्यूब खान.जिला अध्यक्ष निम्बाजी सुरडकर. जिला उपाध्यक्ष फाइक अहमद. जिला प्रवक्ता अब्दुल इरफ़ान सर. जमील साहब नगर अध्यक्ष अब्दुल जब्बार खान मौजूद रहे. वंचित बहुजन आघाडी के जिला अध्यक्ष निम्बाजी सुरड़कर ने बताया के 3 दिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हुवा तो हम नगर निगम का घिराव करेंगे.
BNC न्यूज़.
खबर पल पल की.





