बुरहानपुर के नेपा नगर का पूरा मार्किट 31 दिसंबर से अनिश्चितकाल के लिए रहेगा बंद । यह निर्णय मंगलवार को व्यापारी संघ ने लिया। व्यापारी संघ के अनुसार जब तक बुरहानपुर के नेपानगर में ट्रेनें नहीं रुकेंगी जब तक 31 दिसंबर से लगातार मार्किट बंद रखकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। वर्तमान में यूं भी मार्किट 100 फीसदी प्रभावित हो रहा है। दुकानों पर ग्राहकी कम हो गई है तो वहीं बाहरी व्यापारी यहां नहीं आ पा रहे हैं। यहां से भी व्यापारी माल की खरीदी के लिए नहीं जा पा रहे हैं। लॉज ठप पड़ी है। गरीब परिवार के लोगों को भी बुरहानपुर से यहां आना पड़ रहा है। नेपानगर हाईवे से करीब 14 किमी अंदर बसा है। ऐसे में दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गरीब परिस्थिति के लोग,ढेली जाना आना कर रहे है , और विद्यार्थी, और सभी यात्रीओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
नगर के विद्यार्थियों को बुरहानपुर मे डेली जाने आने में रोज़ ₹100 रूपये का पेट्रोल खर्च करना पड़ रहा है। शोशल मीडिया पर भी अभियान को समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को पूर्व नेपाध्यक्ष (सोहन सैनी) ने आमजन के लिए सूचना जारी की है। जिसमें उन्होंने कहा कि अत्याचार करने वाला तो गुनहगार होता ही है सहन करने वाला उससे बड़ा गुनहगार होता है। सभी लोग नेपा रेल रोका संघर्ष समिति बनी है, में रेल रोकने जा रहे हैं। इसलिए सपरिवार यहां पहुंचकर हमारा साथ दें। चक्काजाम करने में सहयोग करें। 15 दिन से हम यह लड़ाई लड़ रहे हैं। हम नेतागिरी नहीं कर रहे। हम यह चाहते हैं कि नेपानगर की जनता के अधिकारों की रक्षा कैसे की जाए। अब सभी लोगों का साथ जरूरी है। महारैली की शक्ल में रेलवे स्टेशन जाना है, ताकि जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के कान भी खुल जाये । ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीणों से अपील है कि वह दिनांक 31 दिसंबर को नेपा नगर के आंबेडकर चौराहे पर जमा हो। यहां से रैली की शक्ल में स्टेशन जाएंगे। ट्रेन किसी भी हाल में रोककर ही दम लेंगे।
नेपानगर रेलवे स्टेशन पर सचखंड एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग
नेपानगर के लोगों द्वारा लगातार ट्विटर पर रेल मंत्रालय, रेल मंत्री को शिकायत कर नेपानगर में ट्रेनों का स्टॉपेज यथावत करने की मांग की जा रही है। इसी के तहत वरिष्ठ नागरिक चंद्रकांत वाजपेयी ने रेलमंत्री को ट्युपर मांग पत्र भेजकर नेपानगर में सचखंड एक्सप्रेस का स्टॉपेज भी दिए जाने की मांग की है। इसके अलावा नगर के लोग भी प्रतिदिन काशी, कामायनी, महानगरी, हावडा मेल, जनता एक्सप्रेस के स्टॉपेज यथावत करने की मांग कर रहे हैं।
व्यापारियों ने मिलकर निर्णय लिया है कि जब तक स्टापेज यथावत नहीं किए जाते तब तक यहां का बाजार बंद रखा जाएगा। 31 दिसंबर से सारी दुकानें बंद रखी जाएगी। - हेमंत सिद्धवानी, अध्यक्ष व्यापारी संघ नेपानगर





