राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ.मोहम्मद कलीम अंसारी के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी क्रमांक-1 अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा पोषण जागरूकता हेतु ‘‘पोषण पखवाडे़ का आयोजन किया गया। यह जानकारी यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ.एजाज अनवर अंसारी ने दी। उन्होंने बताया कि दाउदपुरा काली फाटक स्थित शासकीय यूनानी औषधालय में पोषण जागरूकता हेतु पोषण पखवाडे़ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अच्छे स्वास्थ्य के लिए ‘‘आयुष‘ की थीम पर आयुष सिद्धांतों पर जागरूकता उपयोग एवं कुपोषण निवारण हेतु यूनानी औषधि असगंध, अश्वगंधा, शतावर, पाउडर एवं खमीरा गांवोजाबान सादा निशुल्क वितरण किया गया साथ ही किशोरी बालिकाओं एवं धात्री महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी दी गई। डॉ एजाज अंसारी ने गुड़, खजूर, मूँगफली के दाने, चुकंदर, गाजर, पालक, दही, चने, किशमिश आदि का प्रयोग करने की सलाह दी। इनके प्रयोग से प्राकृतिक रूप से शुद्ध आरयन, कैलशियम, प्रोटीन, विटामिन एवं मिनरल प्राप्त होता है। इस अवसर पर नगर निगम सहायक राजस्व निरीक्षक श्री संजय चौधरी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती वंदना इंगले, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती फरहत शेख अख्तर, श्रीमती साहेरा बी, श्रीमती प्रमिला शेवाडकर, श्रीमती सलेहा अंजुम आयुष विभाग के श्री वसीम बेग उपस्थित रहे।





