( बुरहानपुर से दानिश रजा खान) हम आपको बता दे की वहां के स्थानीय निवासी परेशान थे बड़ी मुश्किल से 20:25 मिनट पानी आता है वह भी बगैर फोर्स के जिसके कारण सीलमपुर चौराहा की चावड़ी के पास समस्या थी उक्त मामले में आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित ने आयुक्त नगर निगम महोदय बुरहानपुर को समस्या बताएं
उन्होंने पानी की सुपरवाइजर संतोष सुखदा ने को भेजकर सभी लोगों के बीच में समस्या जानकर सभी दूर 40 मिनट पानी दिया जाएगा और उन्हें समाधान कर दिया है इसी प्रकार सुल्तानिया मस्जिद के पास पानी नहीं चढ़ने के कारण वार्ड वासी परेशान थे सुखदाने जी ने बताया कि पानी मस्जिद के पास फोर्स से आता है लेकिन ऊपर चढ़ता नहीं है उसके लिए लाइन काट कर सफाई कर लाइन दूसरी जोड़कर पानी चढ़ाने की कोशिश करेंगे इस अवसर पर वार्ड वासी पंकज भाई ससुमित बंदेला धर्मेंद्र सुगंधी गिरधारी शाह शाकिर बागवान असद बागवान बिलाल बागवान अकरम बागवान एक बार भगवान आदि सभी उपस्थित थे







