(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान ) हम आप को बतादे की बुरहानपुर जिले में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ‘‘मैं कोरोना वॉलेंटियर‘‘ अभियान अंतर्गत पंजीयन कार्य किया जाकर स्थानीय स्तर पर नागरिकों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा हैं। ‘‘मैं कोरोना वॉलेंटियर‘‘ अभियान में युवाओं, महिलाओं, पुरूषों, समाजसेवकों एवं इच्छुकजन आगे आकर कोरोना को हराने की इस लड़ाई में अपनी सेवाएं बढ़-चढ़कर दे रहे हैं।
‘‘मैं कोरोना वॉलेंटियर‘‘ अभियान अंतर्गत निम्न गतिविधियों में वॉलेंटियर्स द्वारा आगे आकर कार्य किया जा रहा हैं-
ऽ टीकाकरण अभियान में अहम भूमिका निभातें हुए जन अभियान परिषद के सदस्य कोरोना वॉलेंटियर के रूप में प्रेरक का काम कर रहे हैं।
ऽ कोरोना माहमारी बचाव के प्रति जनजागृति लाने के उद्देश्य से कोरोना वैक्सीन के फायदें बता रहे हैं।
ऽ वॉलेंटियर द्वारा समूह बनाकर ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में पहुंचकर नागरिकजनों को टीकाकरण केन्द्र आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं।
ऽ नागरिकजनों को लगातार समझाईश दे रहें हैं कि कोरोना कर्फ्यू/प्रशासन के आदेशों का पालन करें।
ऽ कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क लगाने, बार-बार हाथ साफ करने तथा दो गज की दूरी की समझाईश निरंतर दी जा रही हैं।
ऽ वॉलेंटियर्स नागरिकजनों से अपील कर रहे हैं कि सर्दी, खाँसी बुखार, बदनदर्द जैसें कोरोना संबंधी लक्षण दिखने पर जांच के लिए आगे आये।
ऽ लगाये जा रहे फीवर क्लीनिक में स्वास्थ्य लाभ ले एवं किसी प्रकार की समस्या को छुपाये बिना उसे बतायें, जिससे बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिया जा सकें।
जन अभियान परिषद द्वारा मास्क वितरण एवं जिले के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा हैं। जिले में चलाये रहे टीकाकरण अभियान को जन सहभागिता से सफल बनानेे के उद्देश्य से निरंतर जिले के दोनों विकासखण्ड में जन अभियान परिषद के सदस्य कोरोना वॉलेंटियर्स के रूप में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं एवं वॉलेंटियर्स, प्रशासन, जनप्रतिनिधिगण, मीडिया समस्त जिलेवासियों द्वारा कोरोना की चेन तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं।









