(बुरहानपुर से शैख़ शोहेब) हम आपको बता दें कि बुरहानपुर के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के रोशन चौक चौराहे पर थाना थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने साउंड के माध्यम से बेवजह घूमने वाले लोगों को समझाइश दिया और उनको घर में रहने एवं सुरक्षित रहने के लिए कहां गोर तलब करने वाली बात यह है कि लगे हुए लोक डाउन में भी बाहर निकलन रहे है लेकिन पुलिस ने उनको भी हिदायत दिया और नहीं मानने वाले लोगों के खिलाफ की चालानी कार्रवाई
खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 6261600611






