कोरोना वॉलेंटियर्स मास्क वितरण, वैक्सीनेशन एवं कोविड प्रोटोकॉल का करा रहे हैं पालन
(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान )बुरहानपुर माहराष्ट्र राज्य सीमा से सटा हुआ जिला बुरहानपुर में कोरोना की चेन तोड़ने के प्रति कटिबद्ध होकर युवा, प्रशासन, धर्मगुरूओं, प्रतिनिधिगण, मीडिया सहित एकता का परिचय देते हुए समस्त सम्मानीय जनता कोरोना की इस लड़ाई में एक योद्धा की तरह लड़ रही हैं।मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् जिला बुरहानपुर के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे कोरोना वॉलेंटियर्स बुरहानपुर एवं खकनार ब्लॉक के समस्त ग्रामों में एवं नगरी क्षेत्रों की गली, मोहल्लों में टोली बनाकर घर-घर जाकर आम जनमानस को कोरोना के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। वॉलेंटियर्स द्वारा नागरिकजनों को घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करने, वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, जनता कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर ना निकलने एवं प्रशासन के आदेशों का पालन करने की समझाईश दी जा रही हैं।
बुरहानपुर विकासखंड के 37 टीकाकरण केंद्रों पर तथा खकनार विकाखण्ड के 33 टीकाकरण केंद्रों पर वॉलेंटियर्स लगातार जागरूकता अभियान के साथ-साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। टीकाकरण केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना, वैक्सीनेशन हेतु लोगों को प्रेरित करने का कार्य वे पूरी मेहनत और ईमानदारी से कर रहे है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बुरहानपुर जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लगभग 20,000 से अधिक लोगों को प्रेरित कर वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने का कार्य वॉलेंटियर्स द्वारा किया गया हैं। जिले में कार्य कर रहे समस्त वॉलेंटियर्स ग्राम पंचायतों, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सेवाभावी लोगों को साथ में लेकर निरंतर जन-जागरण अभियान चला रहे हैं, जन सहयोग के माध्यम से लगभग 5 हजार मास्क का वितरण किया गया हैं।
संपूर्ण जन-जागरण अभियान में प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर संस्थान, सामाजिक कार्यकर्ता अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिला समन्वयक बुरहानपुर श्री दीपक जगताप ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से वॉलेंटियर्स को प्रशिक्षित कर और अधिक मजबूती के साथ कोरोना की जंग में उतारा जा रहा है। निश्चित ही हम कोरोना को हरायेंगे और जीत हासिल करेंगे।
प्राप्त जानकारी अनुसार बुरहानपुर जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लगभग 20,000 से अधिक लोगों को प्रेरित कर वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने का कार्य वॉलेंटियर्स द्वारा किया गया हैं। जिले में कार्य कर रहे समस्त वॉलेंटियर्स ग्राम पंचायतों, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सेवाभावी लोगों को साथ में लेकर निरंतर जन-जागरण अभियान चला रहे हैं, जन सहयोग के माध्यम से लगभग 5 हजार मास्क का वितरण किया गया हैं।
संपूर्ण जन-जागरण अभियान में प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर संस्थान, सामाजिक कार्यकर्ता अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिला समन्वयक बुरहानपुर श्री दीपक जगताप ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से वॉलेंटियर्स को प्रशिक्षित कर और अधिक मजबूती के साथ कोरोना की जंग में उतारा जा रहा है। निश्चित ही हम कोरोना को हरायेंगे और जीत हासिल करेंगे।






