(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान) हम आप को बातादे की बुरहानपुर जिले में 400 लीटर प्रति मिनट गति की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया प्रचलन में हैं। बेहतर उपचार एवं सेवाएं देने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध होकर कार्य कर रहा हैं। चयनित स्थल जहां पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाना हैं, के लिए किये जा रहे कार्याे का कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सूक्ष्मता से अवलोकन किया।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग प्रमुख श्री कोमल उइके को निर्माण कार्याे का सतत् रूप से मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये एवं आदेशित किया कि उक्त कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग, सिविल सर्जन डॉ.शकील खान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।








