(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान ) हम आप को बतादे की बुरहानपुर जिला कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने कलेक्ट्रे्ट कार्यालय में स्थित कोरोना मॉनिटरिंग कंट्रोल टीम द्वारा किये जा रहे कार्याे का निरीक्षण किया। यह टीम ज़िला कलेक्टर कार्यालय के प्रथम तल पर कार्य कर रही हैं। टीम द्वारा सतत् रूप से नागरिकों से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि संबंधित व्यक्ति से सतत् रूप से संपर्क कर उन्हें आवश्यक जानकारी आसानी से निचले स्तर तक प्रेषित करें। उन्होंने ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री मनोज मोहरे को सतत् रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।
कोरोना मॉनिटरिंग कंट्रोल टीम के कार्य
अपने-अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूची संबंधित क्षेत्र के अधिकारी (आयुक्त न.नि/सीईओ जनपद/एएनएम) को भेजना एवं होम क्वारेंटाईन करवाना साथ ही होम क्वारेंटाईन किये गये व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त करवाना।
होम क्वारेंटाईन किये गये व्यक्ति घर पर है या नही इस बात की पुष्टि हेतु सुबह एवं शाम को संबंधित क्षेत्र वार्ड मोहर्र/पटवारी /आशा कार्यकर्ता/एएनएम/आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी/सचिव/रोजगार सहायक/आशा कार्यकर्ता/एएनएम से जानकारी प्राप्त करना।
अपने-अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले व्यक्तियों द्वारा यात्रा के 5 वें दिन कोरोना टेस्ट करवाया या नही इस बात की जानकारी संबंधित क्षेत्र वार्ड मोहर्र/पटवारी/आशा कार्यकर्ता/एएनएम/आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी/सचिव/रोजगार सहायक/आशा कार्यकर्ता /एएनएम से जानकारी प्राप्त करना।
कोरोना संदिग्ध की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी को सूचित कर मौका स्थल पर चार्ली को भेजे जाने हेतु अनुरोध किया जाना जिससे घटना स्थल पर भीड़ एकत्रित न हो।
कोरोना संदिग्ध की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर शहरी क्षेत्र में संबंधित वार्ड के वार्ड मोहर्र/पटवारी/आशा कार्यकर्ता/एएनएम/आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी/सचिव/रोजगार सहायक/आशा कार्यकर्ता/एएनएम को सूचित करते हुए अंतिम यात्रा में 10 से अधिक लोग सम्मिलित न हो इस बात की पुष्टि हेतु व्हाट्सअप ग्रुप में फोटो पोस्ट करवाना।
कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु होने पर अंतिम यात्रा नहीं निकले शव सीधे शांतिधाम/कब्रिस्तान में ही जायेगा एवं निर्धारित व्यक्तियों की उपस्थिति में ही शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा इस बात के लिए सूचित करना एवं घटनास्थल के फोटो व्हाट्सअप ग्रुप में पोस्ट करवाना।
कोरोना संदिग्ध की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सूचित करना। जो लोग पॉजिटिव आये है उनसे संपर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेना एवं उस व्यक्ति के घर में सभी लोग घर पर ही है और घर के अन्य सभी सदस्यों द्वारा मास्क लगाया जा रहा है या नही इस बात की जानकारी प्राप्त करना। शव यात्रा की अनुमति वाले स्थान पर एमएमयू टीम को पहुंचने हेतु निर्देशित करना एवं टीम के पहुंचने की पुष्टि के लिए फोटो व्हाट्सअप ग्रुप में पोस्ट करवाना।






