हम आपको बता दे. बुरहानपुर में बढ़ते हुए. कोरोना संक्रमण को.देखते हुए.लॉकडावन लगाया गया है. जिसमें प्रशासन तो.अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है.लेकिन कई बुरहानपुर.वासी घूमने के लिए.काई काई के. बहाने बताकर. घर से निकल ही रहे हैं. लेकिन उन पर भी. प्रशासन अस्थाई जेल पहुंचा कर.कार्रवाई कर रहा है. लेकिन शनिवार सुबह. 11 बजे. यातायात थाना प्रभारी. सूबेदार हेमंत पाटीदार ने. ऑटो चालकों पर. कार्रवाई की.ओटो चलाको को.सिर्फ मरीजों को और बहुत ही. ज्यादा गंभीरता.पर ऑटो चलाने की.परमिशन प्रशासन ने दी थी. लेकिन ऑटो चालक. प्रशासन के नियम व. आदेशों का.उल्लंघन कर रहे थे.इसी को लेकर के. यातायात थाना प्रभारी. सूबेदार हेमंत पाटीदार. एक्शन मोड में आकर.आज उन ओटो चलको को. पकड़ कर.समझाइश दि.जो उलंघन कर रहे थे. और चालान काट कर नसीहत दी. और कहा कि आगे से.ऐसा किया तो ऑटो.जप्त कर लिया जाएगा. और लॉकडाउन खुलने के.बाद ही मिलेगा.
बुरहानपुर से शेख शोहेब की रिपोर्ट






