(बुरहानपुर से शैख़ शोएब)
घनी आबादी क्षेत्र में सख्त निगरानी एवं माइक्रों कन्टेमेंट जोन बनाने के निर्देश
बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण ंिसह एवं पुलिस अधीक्षकलेक्टर एवं एसपी ने होम आईसोलेशन होम क्वारेंटाईन किये नागरिकों की घर पर मौजूदगी जांची क श्री राहुल कुमार लोढा ने आज बुरहानपुर शहरी क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा होम आईसोलेशन/होम क्वारेंटाईन में रह रहे नागरिकों की घर पर मौजूदगी की जांच की। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से चर्चा की। उन्होंने जानकारी प्राप्त कि आपको स्वास्थ्य सुविधा, दवाईयां एवं परामर्श मिल रहा है। नागरिको ने बताया कि हमसे नियमित रूप से फीडबैक एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि घनी आबादी क्षेत्र जहां पास-पास में मकान हैं इन स्थानों में सतर्कता बरती जायें तथा माइक्रों कन्टेमेंट जोन बनायें जाये। जो व्यक्ति मास्क नहीं लगा रहे है उन पर सख्ती के साथ जुर्माना लगाने की कार्यवाही करें।
उन्होंने इंदिरा कॉलोनी, गुरूगोविंद कॉलोनी, संजय नगर क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान तहसीलदार श्री मुकेश काशिव, सहायक आयुक्त श्री कमलेश पाटीदार, महामारी नियंत्रक श्री रविन्द्र राजपूत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।






