इसके साथ ही जंगल में कैसे अतिक्रमणकारियांे से मुठभेड़ की स्थिति में बचाव करते हुए अतिक्रमण बेदखल करना है इस पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके उपरांत घाघरला के ग्रामीणों से चर्चा की गई तथा उनकी समस्याओं को भी सुना गया और कुछ का मौके पर समाधान भी किया गया।
इस बार भी गत वर्ष की तरह अतिक्रमणकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा उनको किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए रणनीति जिला स्तर पर तैयार की जा रही है। जो लोग बाहर से आकर बुरहानपुर में अतिक्रमण करते हैं या जो बुरहानपुर के निवासी भी जंगलों में अवैध कटाई और अतिक्रमण का प्रयास करते हैं उन पर भी गंभीर कार्यवाही राजस्व विभाग, वन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी।
यह प्रशिक्षण एवं कार्यवाही वनमंडलाधिकारी बुरहानपुर श्री गौरव चौधरी, अपर कलेक्टर बुरहानपुर श्री शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिवान के निर्देशन मंे पूरी हुई।






