google.com, pub-7060990374677024, DIRECT, f08c47fec0942fa0 मध्यस्थता जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण व कोरोना मुक्त विषय पर ऑनलाईन शिविर आयोजित
Type Here to Get Search Results !

मध्यस्थता जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण व कोरोना मुक्त विषय पर ऑनलाईन शिविर आयोजित

 


(दानिश रज़ा खान ) बुरहानपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री नरेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में ग्राम पिपलगांव माफी तहसील खकनार में मध्यस्थता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण व कोरोना मुक्त विषय पर ऑनलाईन गूगल मीट के माध्यम से शिविर आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम के वरिष्ठ रिटायर्ड शिक्षक श्री सैय्यद असगर अली, श्री सैय्यद जुनेद अली, श्री सैय्यद उमेर अली, श्री सैय्यद जुबेर अली, श्री सैय्यद सोएब, श्री अदल अली के साथ-साथ अन्य ग्राम वासी भी उपस्थित रहें।
ऑनलाईन कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि मध्यस्थता आज के समय की मांग है। मध्यस्थता के माध्यम से विवाद का समाधान बहुत ही सरल तरीके से किया जा सकता है। मध्यस्थता के माध्यम से किसी भी प्रकार के विवाद का समाधान निकाला जा सकता है और धन, समय के साथ-साथ मानसिक त्रास से दोनों पक्षों को छुटकारा मिलता है और शांति बनी रहती है। मध्यस्थता की कार्यवाही को गोपनीय रखा जाता है। सामुदायिक मध्यस्थता योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।
उन्होंने ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया और उन्हें वर्षां ऋतु में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उन्हें बड़ा करने के लिए प्रेरित किया एवं ग्रामवासियों को वर्तमान समय में फैली कोरोना महामारी से बचने के उपाये बताते हुये कहा कि मास्क लगायें, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार साबुन से हाथ धोने और गरम पानी के गरारे करने तथा ठंडी चीजों को खाने से बचने हेतु समझाईश दी गयी। किसी को यदि सर्दी, खाँसी, बुखार के लक्षण आते है तो शुरूआत में ही नियमित भाप लेना, गरम पानी के गरारे और मरीज को घर के बाकी सदस्यों से अलग रखने आदि की सामान्य जानकारी देते हुए कहा कि डॉक्टर को शीघ्र ही दिखाकर उनके निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। ऑनलाईन कार्यक्रम में ग्राम वासियों के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहें।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Translate

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies