एमागिर्द स्थित क्वारेंटाईन सेंटर का जिला कलेकटर ने किया निरीक्षण
BNC Newsमई 07, 2021
0
(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान ) बुरहानपुर जिले में बाहर से आये नागरिकों को क्वारेंटाईन सेंटर के माध्यम से सुविधाएं दी जा रही हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने ग्राम पंचायत एमागिर्द में बनाये गये क्वारेंटाईन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर पर उपस्थित नागरिकजनों से चर्चा की एवं कहा कि किसी प्रकार की आवष्यकता होने पर आप जरूर बताये एवं अनुरोध किया है कि जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहे हैं, वे क्वारेंटाईन सेंटर में रूके। इससे आप स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे तथा परिवार भी सुरक्षित रहेंगा एवं स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आने पर तुरंत सूचित करें एवं अपनी जांच करायें।