कार्यकारिणी सदस्य सोशल मीडिया विभाग एवं ज़िलाअध्यक्ष किसान कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में विनीत वत्स ने प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त की वत्स ने कहा की प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी के लिए सरकार जिम्मेदार हैं! विनीत वत्स का कहना हैं की 70 साल में पहली बार किसी सरकार में इतनी बेरोजगारी बढ़ी हैं तों वो भाजपा सरकार हैं! नोटबंदी और जीएसटी जैसे क़ानून से लोगो का व्यापार एवं रोजगार चला गया! 2 करोड़ युवाओं क़ो रोजगार देने का वादा हवा हवाई हो गया! बेरोजगारी बढ़ने के साथ साथ प्रदेश में लूट, चोरी, डकैती, फिरौती और हत्या प्रदेश में दिनचर्या का हिस्सा बन गई हैं! सरेआम किसी क़ो भी गोली मारने या हत्या की खबरें आम हो चली हैं! वत्स का कहना हैं की प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा हैं जो सरकार की नाकामी हैं जो अपराध क़ो रोकने में सफल रही हैं! वत्स का कहना हैं की प्रदेश में क़ानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी होती हैं
प्रदेश में बढ़ती हुई बरोजगारी के लिए सरकार जिम्मेदार
जून 25, 2021
0
Tags






