बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान की रिपोर्ट बुरहानपुर जिला कोविड-19 टीकाकरण अभियान अंतर्गत कोरोना की चेन तोड़ने में निरंतर सफलता बनाये रखें है। जिला प्रशासन की टीम सतत् रूप से जागरूक एवं टीकाकरण हेतु नागरिकों को प्रेरित कर रही है। इसी श्रृंखला में जिले में गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें जानकारी दी जा रही है कि यह टीका सुरक्षित है। इसे आप अवश्य लगवाये।
श्रीमति नेहा भटनागर गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है। उनके द्वारा वीडियो संदेश जारी कर कहा गया कि यह टीका सुरक्षित है। आप अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए टीका लगवाये। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं पांच माह की गर्भवती हूँ। मैंने भी कोरोना का प्रथम टीका लगवाया है और मुझे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी या दिक्कत नहीं आयी है। आप भी कोरोना का टीका अवश्य लगवाये एवं अन्य को भी प्रेरित करें।






