आप को बतादे की ठेकेदार के लोगों द्वारा काम में लापरवाही बरती जा रही है जगह-जगह नालियां खोदकर और ऐसे में गांव में आवाजाही करने में काफी समस्याएं हो रही है सड़को पर पड़े मलबे से ग्रामीण दुर्घटनाओ के शिकार भी हो रहे है गांव के चार मोहल्लों में लगभग 7,8 वार्ड की पुरानी नल जल योजना की पाइप लाइन खुदाई के दौरान फोड़ दी गई है, जिसमें 250 से ज्यादा परिवारों को पानी नहीं मिल रहा है। ठेकेदार के लोगों द्वारा गांव में सीसी रोड खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई है पाइप लाइन बिछाने के बाद में खोदी गई नाली को दोबारा ठीक से मिट्टी का भराव भी नहीं कर रहे हैं, सारे सीसी रोड उबड़ खाबड़ और मिट्टी बिखरी पड़ी हुई है। बारिश का मौसम है ऐसे में कीचड़ भरे रास्तों से गुजर ना दुर्घटनाओं को बुलावा देने जैसा है। यही नहीं
ठेकेदार के लोग सरपंच और सचिव की एक बात नहीं सुनते वह अपनी मनमर्जी से ही काम कर रहे हैं.
देड़ तलाई से अनिल मंडल कर की रिपोर्ट






