आप को बतादे की बुरहानपुर ज़िलें के ग्राम खकनार तहसील के देड़तलाई गांव में लगी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण आदिवासी समुदाय द्वारा गुरुवार को क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकु का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया वही देड़तलाई गांव में लगी वीर रेंगा कोरकु की प्रतिमा पर समाज जनों ने माल्यार्पण किया आदिवासी समाजजनों ने देश की आजादी के लिए क्रांतिकारी द्वारा दिए गए बलिदान को याद किया गया देड़तलाई के आदिवासी पटेल झुमकुरू रामा सरपंच गंगाराम मार्को ग्राम बिजोरी के नंदकिशोर धांडे रामकिशोर मार्को खकनार क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीण एकत्रित होकर सभी आदिवासियों ने रेगा कोरकू की प्रतिमा पर पूजा कर माल्यार्पण किया
देड़ तलाई से अनिल मण्डल कर की रिपोर्ट






