बुरहानपुर ज़िलें के खकनार थाना क्षेत्र अंतर्गत देड़तलाई खंडवा हाईवे पर देड़तलाई ताप्ती ब्रिज के पास बाइक हादसे में एक गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 10:00 बजे के लगभग ताराचंद 35 वर्षीय और उसका साथी रामू तुलसीराम 27 वर्षीय चांदपुर गुड़ी जिला खंडवा रेहवासी अपने गांव चांदपुर गुड़ी से देड़तलाई जा रहे थे तभी देड़तलाई खंडवा हाईवे के ताप्ती ब्रिज के पास अचानक बाइक की चेन टूटने से बाइक अनियंत्रित होकर साइन बोर्ड से टकरा गई हादसे में ताराचंद को गंभीर चोट आई है जिसे प्राइवेट वाहन से खकनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है घटना की सूचना मिलते ही देड़तलाई चौकी प्रभारी दिलीप सिंह मौके पर पहुंचे
देड़तलाई से अनिल मण्डल कर की रिपोर्ट






