(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान की रिपोर्ट) आप को बतादे की हमें सामंजस्य बनाकर एकजुटता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जिले में 7 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रदेश व्यापी कार्यक्रम को सफल बनाना है, यह बात अपने संबोधन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर श्री रोहित सिसोनिया ने कही। वे कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बनाये गये नोडल अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम 7 अगस्त, 2021 को प्रदेश स्तर सहित बुरहानपुर जिले में भी आयोजित किया जाना है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रभारी कलेक्टर श्री रोहित सिसोनिया ने इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंदजी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों, संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं की जाने वाली तैयारियों तथा महत्वपूर्ण निर्देशों के बारे में उपस्थितजनों को अवगत कराया। उन्होंने निर्देशित किया कि हमें प्राप्त निर्देशों का परिपालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना हे। सभी नोडल अधिकारी निर्धारित अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर कार्यक्रम की तैयारियों में जुट जाये। किसी प्रकार की समस्या या दिक्कत आने पर तुरंत अवगत कराये। बैठक में उन्होंने नोडल अधिकारियों से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक सुझाव आमंत्रित किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अर्चना नागपुरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रविन्द्र महाजन, सीएमओ नेपानगर श्री राजेश मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।





