(देड़तलाई से अनिल मण्डलकर) आप को बतादे की बुधवार को उपभोक्ता अधिकार संगठन द्वारा क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब को बंद करने को लेकर खकनार टीआई केपी धुर्वे को आवेदन दिया सिरपुर उपभोक्ता अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश मोहन पाटील द्वारा ग्राम में अवैध शराब विक्रय बंद करवाने की मांग की है l सिरपुर एवं आसपास के गांव एवं ढाबो पर अवैध रूप से शराब का विक्रय हो रहा है l शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान डोईफोडिया से ठेकेदार अपनी चार पहिया वाहन से आसपास के ग्रामों में खुलेआम दिन में बेधड़क शराब पहुंचा रहे है l उपभोक्ता अधिकार संगठन ने अवैध शराब केवल शासकीय दुकान से ही बेची जाए एवं ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब के अनादर ठेकेदार पर पाबंदी लगाई जाए l इस अवैध शराब बिक्री से ग्राम के युवक किसानों मजदूर भाई अपनी गाढ़ी कमाई शराब में बर्बाद कर रहे हैं l इसे तत्काल बंद कराने की मांग की l
सिरपुर उपभोक्ता अधिकार संगठन ने क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब को बंद करवाने की मांग, खकनार टीआई को दिया आवेदन
अगस्त 06, 2021
0





