(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान की रिपोर्ट) खंडवा में अखिल भारतीय पासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को संबोधित किया। समाजजनों द्वारा दिए गए स्नेह से अभिभूत हूँ। धन्यवाद-आभार... इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता श्री पुरूषोत्तम शर्मा, श्री जगदीश पटेल, श्री गोपाल पासी, श्री विजय भेदनेकर, श्री संजय बोरासी, श्री मंगल पवार, श्री सुनील पवार, श्री शंकर बोरासी, श्री दीपक बोरासी, शंकर पवार, श्री अशोक मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राजू शिवहरे, शिवकुमार पासी, श्री मुकेश शाह, श्री वीरेंद्र तिवारी, श्री राजा जंगाले, श्री पवन राजे, श्री पंकज टण्डन सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
लोक सभा चुनाव को लेकर खंडावा पोची पूर्व पूर्व केबिनेट मंत्री अर्चना चितनीस
अगस्त 02, 2021
0






