google.com, pub-7060990374677024, DIRECT, f08c47fec0942fa0 मध्य प्रदेश सरकार से की गई मांग
Type Here to Get Search Results !

मध्य प्रदेश सरकार से की गई मांग

 


(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान की रिपोर्ट) आप को बतादे की ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश मंडी कर्मचारी महासंघ भोपाल जिला संयोजक मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ बुरहानपुर जिला संयोजक संयुक्त मोर्चा बुरहानपुर संयुक्त मोर्चा के सभी अधिकारी कर्मचारी साथियों हेतु  मेरी माननीय मुख्यमंत्री जी के शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के मामले देखने वाले आदरणीय श्री शिव चौबे जी से चर्चा हुई मैंने अपने मोर्चा की ओर से निवेदन किया कि मध्य प्रदेश सरकार को जीएसटी पेट्रोल डीजल के टैक्स से लगभग 7137 करोड प्राप्त हुआ खजाने में जिससे अब हम अधिकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने में जो समस्या जा रही थी वह अब नहीं रही आपसे नम्र निवेदन है माननीय मुख्यमंत्री जी से हमारी मोर्चा की ओर से निवेदन कीजिए और संपूर्ण मध्यप्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता प्रदान करने की कृपा करें जिससे संपूर्ण मध्यप्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों के व्याप्त नाराजगी को दूर किया जा सके जबकी जम्मू-कश्मीर जैसे छोटे से राज्य ने अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दे दिया है श्रीमान चौबे जी ने आश्वासन दिया है मैं आपकी बात माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा देता हूं और सभी को महंगाई भत्ता मिले इसके लिए प्रयास कोशिश करता हु आप सभी को महंगाई भत्ता मिले संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह गहलोत अशफाक खान राजेश सावकारे राजेश साल्वे धर्मेंद्र चोकसे शांताराम निंभोर अकरम बागवान जितेंद्र शर्मा अरविंद सिंह ठाकुर  भाई नईम उर रहमान गणेश सिh कनेश सुनील अत्रे विजय मुंशी दीपक डोले चंपालाल धनगर मुकेश श्रॉफ आदि सभी ने केंद्र के समान महंगाई भत्ता की मांग की एवं जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु निवेदन किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Translate

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies