(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान की रिपोर्ट) आप को बतादे की बुरहानपुर एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की जिला इकाई बुरहानपुर द्वारा जिला बैठक का आयोजन गुप्तेश्वर शिव मंदिर खड़कोद में प्रांतीय सहसचिव खेमराज राठौड़ एवं संभागीय सचिव जयकुमार गंगराड़े,जिलाध्यक्ष डॉ प्रविण पाटील के सान्निध्य में आयोजित हुआ ।
जिसमे जिले के सभी तहसीलों के पत्रकार शामिल हुए एवं यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राधावल्लभ जी शारदा की अनुशंसा पर नेपानगर तहसील अध्यक्ष संदीप दहाड़ को बनाया गया।
साथ ही यूनियन की चारों तहसीलों में भी सदस्यता प्रभारी की नियुक्ति की गई।इस बीच खकनार तहसील के सदस्यता प्रभारी उमेश मावस्कर, तहसील कोषाध्यक्ष दिपक मेटकर, जिला कार्यकारणी सदस्य के रूप में धनराज पाटिल,दिपक चौकसे,शाहपुर सदस्यता प्रभारी चेतराम राठौड़, उपाध्यक्ष वैभव दिवाकर को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।सभी को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भी दिया गया।प्रांतीय सहसचिव खेमराज राठौड ने बताया कि बुरहानपुर जिले में यूनियन का गठन बहुत ही छोटे से रूप से हुआ था। जो आज बहुत बड़े संगठन ( यूनियन ) के रूप में दिखाई दे रहा है। ये सब आपके सहयोग से ही हो पाया है । मुख्य बात तो ये है कि हमारी यूनियन में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारो की आवाज़ को भी यूनियन के बड़े पदाधिकारी बड़ी गंभीरता से सुनते है ।
इस बीच जिले एवं तहसील के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे।






