(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान)केद्र और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पिछड़े गरीब आदिवासी योकी विरोधी है यह पहले भी सही था और आज भी सही है इसका कारण पूर्व में आदिवासी दिवस की छुट्टियां रहती थी अवकाश रहता था लेकिन मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार ने आदिवासी दिवस पर ऐच्छिक अवकाश की बात कह कर आदिवासियों पर कुठाराघात किया है बेचारे निर्धन गरीब आदिवासी अपना tyohar भी नहीं मना सकते यह सरकार पूर्व से हीअमीर जातियों की पार्टी रही है अमीरों की पार्टी रही है गरीब पिछड़ा आदिवासी की सरकार नहीं रहे यह साबित हो गया अभी केंद्र और राज्य सरकार से 27% पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की मांग की जा रही है लेकिन सरकार कानूनी आड लेकर लागू नहीं करना चाहती यह लोकतंत्र में कैसी मानसिकता है जो पिछड़े वर्ग में उनको आरक्षण देने की परंपरा हमारे भारत के कानून में रहि है आम आदमी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दिक्षित जिला अध्यक्ष रियाज खोकर और पार्टी के के सभी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया है और मांग की है कि आदिवासि दिवस 9अगस्त को मनाया जाता है उसका अवकाश घोषित किया जावे साथ ही ओबीसी वर्ग को सभी नियुक्तियों में तथा आरक्षण में 27% आरक्षण का लाभ भी दिया जावे।।
बुरहानपुर मे आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी ने आदिवासी समाज के लिये सरकार से की मांग
अगस्त 09, 2021
0






