कानपुर : सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म पर बुधवार की देर रात एक मा अपनी दो बेटियों को सोता छोड़कर चली गयी। दोनों बच्चियों को जीआरपी के एसआई अपने घर ले गए। सुबह दोनों को चाइल्डलाइन को सौंपा जाएगा।
सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर बुधवार देर रात दो और पाच साल की दो बच्चिया एक बेंच पर सोती मिली। काफी देर तक जब उनके पास कोई नहीं पहुंचा तो प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों को शका हुई। इस पर उन्होंने जीआरपी को सूचना दी। जिसके बाद एसआइ नकुल वहा पहुंचे और दोनों बच्चियों को अपने साथ घर ले गए। दोनों बहनें हैं और एक ही रंग के कपड़े पहन रखे हैं। रात का समय होने के चलते ज्यादा पूछताछ नहीं कि गयी। बच्चियों ने बस इतना बताया कि मम्मी आने को कह गयी है। एसआई ने बताया कि गुरुवार को दोनों बच्चियां चाइल्ड लाइन के सुपुर्द की जाएंगी।
सेंट्रल स्टेशन पर छापे में पकड़े गए माल के सत्यापन के लिए बनेंगी टीम : वाणिज्य कर विभाग ने मंगलवार को सेंट्रल स्टेशन पर छापा मारकर कालिदी एक्सप्रेस से बिना ई वे लाया गया माल पकड़ा था। अब इन 77 नग माल के सत्यापन के लिए अधिकारियों की टीम बनाई जा रही हैं ताकि उनकी सूची बनाते हुए हर वस्तु को नोट किया जा सके और उसके हिसाब से टैक्स दर तय की जा सके। दिल्ली से आई कालिदी एक्सप्रेस में छापा मार कर पकड़े गए माल को वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने अभी खोला नहीं है। माल ज्यादा होने की वजह से अधिकारियों की टीम बनाई जा रही है। इसके बाद सभी में नग बांट दिए जाएंगे। उसके बाद वे एक-एक माल को नोट कर उसकी कीमत और टैक्स की जानकारी करेंगे।👍
यह अति दुःख दहनीय घटना है
जवाब देंहटाएं