google.com, pub-7060990374677024, DIRECT, f08c47fec0942fa0 इस राज्य मे बंद का एलान - सब्जियाँ की सप्लाई समेत ये सेवाए होगी उपलब्ध
Type Here to Get Search Results !

इस राज्य मे बंद का एलान - सब्जियाँ की सप्लाई समेत ये सेवाए होगी उपलब्ध

महा विकास आघाडी द्वारा लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में सोमवार (11 अक्टूबर) को यानी आज ‘महाराष्ट्र बंद’ का आह्वान किया गया है. इस महाराष्ट्र बंद का रविवार दोपहर तक पुणे -मुंबई-ठाणे के व्यापारियों ने विरोध किया. व्यापारियों ने तय किया कि सोमवार को वे दुकानें खुली रखेंगे. मुंबई व्यापारी संघ की ओर से वीरेन शाह ने कहा कि ‘वे किसानों के दु:ख-दर्द को समझते हैं, उनका समर्थन करते हैं, उनसे सहानुभूति रखते हैं. लेकिन इस बंद में व्यापारियों को ना घसीटा जाए.’ लेकिन शाम तक मुंबई ट्रेडर्स फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन शाह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सारे दुकानदार शाम 4 बजे तक दुकानें बंद रखेंगे.’

उन्होंने कहा कि, ‘अलग-अलग इलाकों के व्यापारियों के phone आ रहे हैं और स्थानीय स्तर पर शिवसेना और महाविकास आघाडी से जुड़ी पार्टियों के नेता व्यापारियों से अपील कर रहे हैं कि बंद में व्यापारी उनका साथ दें. ऐसे में शाम 4 बजे तक दुकानें बंद रख कर उनका समर्थन किया जाएगा और 4 बजे के बाद दुकानें खोली जाएंगी.’ मुंबई के व्यापारियों के बाद पुणे के व्यापारी संघ ने भी शाम तक बंद के समर्थन का ऐलान कर दिया लेकिन पुणे के रिटेल व्यापारी दुकानें खोलने पर अड़े हुए हैं.नागपुर और औरंगाबाद के व्यापारी संघ ने दुकानें खोलने का ऐलान किया है.

सब्जियों की सप्लाई प्रभावित होगी, आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी

मुंबई-ठाणे और आस-पास के लोगों के लिए एक अहम खबर यह है कि नवी मुंबई का एपीएमसी मार्केट सोमवार को बंद रहेगा. मुंबई और आस-पास में सब्जियां यहीं से सप्लाई होती हैं. पुणे बाजार समिति भी बंद मे शामिल रहेगी. इसीतरह सोलापुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति भी बंद में शामिल रहेगी. इसके अलावा नासिक लासलगांव की बाजार समिति (प्याज मंडी), धुले, नंदुरबार, मनमाड, बारामती बाजार समिति बंद रहेगी. इसलिए सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित होना तय है. लेकिन राज्य भर में अस्पताल, दवाइयों की दुकानेंं जैसी जरूरी सेवाओं को बंद से अलग रखा गया है.

मुंबई के डब्बेवालों की सेवाएं शुरू रहेंगी, फिल्मों की शूटिंग शुरू रहेगी

मुंबई के डब्बावालों ने भी बंद का विरोध करने का फैसला किया है. वे किसानों के समर्थन में काली पट्टी लगाएंगे लेकिन बंद के विरोध में अपना काम-धंधा भी चलाएंगे. राज ठाकरे की पार्टी मनसे के सिने विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने भी बंद का विरोध करते हुए कहा है कि, ‘राजनीतिक दलों की शुरू रहने दो राजनीति, लेकिन फिल्मों की शूटिंग बंद नहीं रहेगी.’ उनका कहना है कि हम किसानों का समर्थन करते हैं लेकिन शूटिंग बंद रखने का आर्थिक बोझ उठाना अब फिल्म उद्योग के कर्मचारियों के लिए असहनीय है.

NCP, शिवसेना द्वारा बंद को सफल बनाने की अपील, कांग्रेस भी रखेगी मौन व्रत
यूपी में हुए लखीमपुर हिंसा के विरोध में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने का आह्वान किया है. एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग की है. शिवसेना से आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से बंद को सफल बनाने की अपील की है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने राजभवन के सामने मूक रहकर आंदोलन करने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की है. कांग्रेस दोपहर 12 बजे से राजभवन के सामने मौन व्रत रखकर आंदोलन करेगी.

बंद का समर्थन करने वाली पार्टियां ही सरकार चला रही हैं. इसलिए इन पार्टियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह स्पष्ट किया है कि ‘महाराष्ट्र बंद’ राज्य सरकार की ओर से नहीं किया जा रहा है, महाराष्ट्र सरकार में शामिल पार्टियों के स्तर पर बंद का आह्वान किया जा रहा है. इन पार्टियों ने जनता से बंद को सफल बनाने की अपील की है.

अगर बंद करने की जबर्दस्ती की गई तो बीजेपी उतरेगी सड़कों पर

इस बीच बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा है कि अगर व्यापारियों के साथ दुकानें बंद रखने की जबर्दस्ती की गई तो बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे. जो भी दुकानदार अपनी दुकानें खुली रखना चाहते हैं और जो लोग भी अपने काम-धंधे को प्रभावित नहीं करना चाहते हैं उन्हें बीजेपी कार्यकर्ता ऐसा करने में मदद करेंगे. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण देरकर ने भी बंद पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसानों से इतनी ही सहानुभूति है तो अत्यधिक बरसात में किसान जो बर्बाद हो चुके हैं उन्हें राज्य सरकार मदद क्यों नहीं पहुंचाती है? बंद के निर्णय से लोगों के रोजगार को क्यों प्रभावित कर रही है?

मुंबई के व्यापारी बंद के विरोध में उतरे, शाम तक मुकरे

मुंबई के व्यापारी संघ की ओर से वीरेन शाह ने कहा कि, ‘सोमवार को दुकानें खुली रहेंगी. हम किसानों का समर्थन करते हैं. लेकिन बंद में दुकानदारों को ना घसीटा जाए. कोरोना के बाद बमुश्किल दुकानें ठीक से शुरू हो पाई हैं. फिलहाल स्टाफ को सैलरी देना ही मुश्किल हो रहा है. ठाणे के व्यापारियों ने भी दुकानें खोलने का फैसला किया है.’ लेकिन शाम तक व्यापारियों ने शाम 4 बजे तक बंद का समर्थन करने का फैसला किया है.

किसानों के समर्थन में काले फीते की पट्टियां लगाएंगे, लेकिन दुकानें भी चलाएंगे’

पुणे जिला रिटेल संघ के अध्यक्ष सचिन निवंगुणे ने ऐलान किया कि, ‘कोरोना की वजह से चरमराई आर्थिक स्थिति अभी संभलनी शुरू ही हुई है. ऐसे में दुकानें बंद रखने की स्थिति में हम नहीं हैं. किसानों के समर्थन के लिए हम इतना जरूर करेंगे कि काले फीते की पट्टी लगाएंगे लेकिन दुकानें भी चलाएंगे. नागपुर और औरंगाबाद के व्यापारियों ने भी घोषणा कर दी है कि वे पर्व-त्योहारों के वक्त दुकानें बंद करने का समर्थन नहीं कर सकते. इसलिए नागपुर और औरंगाबाद में भी व्यापारी दुकानें खोलने पर अड़े हुए हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Translate

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies