जबलपुर में एक पिता ने 17 साल की बेटी को मार दिया. दरअसल, लड़की की मां ने देर रात बेटी को पड़ोसी युवक के साथ देख लिया था. उसने ये बात पति को बताई. ये सुनते ही पति आगबबूला हो गया और उसने बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक पिता ने 17 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. बेटी का कुसूर महज इतना था कि उसे मां ने पड़ोसी लड़के के साथ देख लिया था. गुस्से में बेकाबू पिता खुद पर नियंत्रण नहीं रख सका और मारने से पहले जमकर पीटा. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या को आत्महत्या का रूप देना चाहा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब सामने आ गया. घटना हनुमानताल बाबा टोला इलाके की 4 अक्टूबर की है.
पुलिस के मुताबिक, 4 अक्टूबर की सुबह सूचना मिली की हनुमानताल बाबा टोला में एक लड़की की लाश मिली है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जांच के दौरान परिजनों ने पड़ोसी देवेंद्र चौधरी पर आरोप लगाए. उन्होंने उसके खिलाफ रेप व पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर कराई. पुलिस को मामला शुरू से ही संदिग्ध लग रहा था और वह परिजनों के बारे में जानकारी ले रही थी. इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि लड़की का रेप नहीं हुआ है. उसकी मौत गला घुटने से हुई है. उसके गले में खरोंच और पीठ-पैर में मारपीट की चोट के निशान थे
पड़ोसी के साथ मां ने देखा बेटी को
इस रिपोर्ट को मिलने के बाद पुलिस को पिता पर शंका हुई. पुलिस ने 4 अक्टूबर की रात को ही उसे उठा लिया. कड़ी पूछताछ में आरोपी टूट गया और पूरे मामले का खुलासा कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि 3 अक्टूबर देर रात ही बेटी को मार दिया था. उसकी बेटी को मां ने पड़ोसी देवेंद्र चौधरी के साथ देख लिया. देवेंद्र तो भाग गया, लेकिन पत्नी के शोर से उसकी आंख खुल गई. पत्नी से पूरी बात सुनने के बाद वह आगबबूला हो गया और बेटी को प्लास्टिक के पाइप से जमकर पीटा. बाद में चुनरी से गला घोंट दिया.