- मुख्यमंत्री ने तुकाराम गवई के खाते में डलवाए थे एक लाख रूपए, 50 हजार की आर्थिक सहायता और मिली
- उपचुनाव के दौरान बहादरपुर में तुकाराम गवई के पीएम आवास में ठहरे थे सीएम
- भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे और बहादरपुर सरपंच प्रवीण शहाणे ने सौंपा 50 हजार राशि का चेक
बुरहानपुर। लोकसभा उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान दो दिवसीय प्रवास पर बुरहानपुर आए थे। इस दौरान वह पीएम आवास हितग्राही तुकाराम गवई के बहादरपुर स्थित पीएम आवास में रूके थे। रात में मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान श्री गवई ने उनसे आर्थिक तंगी और कोरोना के कारण बैंड व्यवसाय ठप्प होने की बात कही थी। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री की ओर से श्री गवई का व्यवसाय चालू करने के लिए एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता उनके खाते में डलवाई गई थी तो वहीं शनिवार को भी जिला प्रशासन की ओर से जारी 50 हजार रूपए की राशि का चेक भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, बहादरपुर सरपंच प्रवीण शहाणे के हाथों "अटल कुंज" भाजपा कार्यालय पर श्री गवई को सौंपा गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल में 24 नवंबर को शाम 7 बजे अपने निवास पर आमंत्रित किया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजससिंह चौहान लोकसभा उपचुनाव के दौरान बहादरपुर में बैंड व्यवसाय करने वाले तुकाराम गवई के यहां रूके थे। श्री गवई ने उनकी काफी सेवा की थी। साथ ही अपनी पीड़ा भी बताई थी कि किस तरह कोरोना संक्रमण के दौर में बैंड व्यवसाय पूरी तरह बंद हो गया है। हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरी तरह छूट प्रदान कर दी तो वहीं श्री गवई को कुछ दिन पहले एक लाख रूपए की आर्थिक सहायत राशि उनके खाते में भेजी गई थी। अब जिला प्रशासन की ओर से भी पचास हजार की राशि सहायता के बतौर दी जा रही है ताकि वह अपना बंद पड़ा व्यवसाय दोबारा चालू कर सकें। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे व बहादरपुर सरपंच प्रवीण शहाणे ने उन्हें पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया। यह चेक मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्री गवई को अपना व्यवसाय चालू करने के लिए दिया गया है।
कोरोना संक्रमण के कारण पूरी तरह ठप्प हो गया था व्यवसाय
श्री गवई ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान बैंड व्यवसाय पूरी तरह ठप्प हो गया था। जब मुख्यमंत्री मेरे निवास पर आए तो मैंने उन्हें स्थिति से अवगत कराया था। मैं बहुत खुष हूं कि मुख्यमंत्री ने मुझे याद रखा। कुछ दिन पहले मेरे खाते में एक लाख रूपए की राषि आई थी। अब पचास हजार का चेक और मिला।
24 को सीएम ने भोपाल बुलाया
तुकाराम गवई ने जिस तरह सीएम की मेजबानी की अब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी उनकी मेजबानी करेंगे। दरअसल तुकाराम गवई को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल में 24 नवंबर को शाम 7 बजे अपने निवास पर आमंत्रित किया है। यहां वह और श्री गवई का परिवार मुख्यमंत्री के साथ भोजन करेंगे। श्री गवई ने कहा कि मैं अपनी खुशी का इजहार नहीं कर पा रहा हूं। साहब मेरे घर आए यह मेरे लिए खुशनसीबी की बात है।