तीनों कृषि कानून केंद्र सरकार द्वारा रद्द किए जाने पर ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस कृषि उपज मंडी महासंघ भोपाल का अध्यक्ष एवं संयुक्त मोर्चा सदस्य भोपाल द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया हमारे सभी कर्मचारी साथी अधिकारी सभी ने तीनों कृषि कानून का डटकर विरोध किया मुकाबला किया कोरोना काल में भोपाल में 48 वर्ष में ऐसा आंदोलन नहीं हुआ पूरे प्रदेश से 15,000 अधिकारी कर्मचारी भोपाल में आंदोलन में शरीक हुए लाठीचार्ज हुआ धारा 188 का केस बना मैं और मेरे साथी लगातार संघर्ष करते रहे जिसमें सर्वश्री बीबी फौजदार साहब ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित अंगिरा प्रसाद पांडे जसवंत सिंह ठाकुर नरेंद्र सिंह सोलंकी वीरेंद्र नरवरिया सभी ने कंधे से कंधा लगाकर लड़ाई की मैं स्वयं एक महीना घर परिवार से दूर रहकर भोपाल में सदानंद कापसे के साथ वह आंदोलन में शरीक रहा और डटकर मुकाबला किया निर्भीक निडर बन कर जिसका उदाहरण उपरोक्त वीडियो है जिसमें माननीय कृषि मंत्री जी से निर्भीक होकर बात रखी जा रही है किस प्रकार साम दाम दंड भेद से हमारे साथ राजनीति हो रही थी लेकिन किसानों के पहले सबसे पहले हमने तीनों कानूनों का विरोध किया उसके बाद किसानों ने आंदोलन किया आज जिसका नतीजा है तीनों कृषि कानून केंद्र सरकार को रद्द करना पड़ा यह जीत कर्मचारियों की जीत है किसानों की जीत है हमारे व्यापारी वर्ग की जीत है हमारे हम माल तुला वटी भाइयों की जीत है हमारे सभी अधिकारी कर्मचारियों की जीत है काश यह कानून पहले रद्द हो जाते तो 700 किसानों की जान नहीं जाती उनकी शहादत पर यह कानून वापस हो गया यह जीत उन किसानों को अर्पण करते हैं उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी जय जय किसान जय जय दाता जय-जय संयुक्त मोर्चा भोपाल लड़ेंगे जीतेंगे और जीत गए जय हिंद जय भारत जय किसान जय कर्मचारी
कर्षि उपज मंडी महा संघ ने तीनो कर्षि क़ानून वापस लेने पर मनाया जश्न
नवंबर 20, 2021
0