Dfoने पौधा रोपण व पर्यावरण के विषय में एंथोनी कन्वेंट स्कूल के छात्र छात्राओं को किया संबोधित
नेपानगर/ नेपानगर की सेंट एन्थोनी कान्वेट स्कूल में पौधारोपण और विज्ञान प्रदर्षनी का कार्यक्रम का हुआ आयोजन। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में बुरहानपुर जिला वनमंडलाधिकारी प्रदीप मिश्रा ने की शिरकत । स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुती दी। जिसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण बचाव का संदेष देते हुए लगभग 300 छोटे-छोटे पौंधे को गमले में सजाकर प्रदर्षनी लगाई, बुरहानपुर डीएफओं प्रदीप मिश्रा ने फिता काट कर पौधा प्रदर्शनी का किया शुभांरभ ' DFO ने वन विभाग की टीम के साथ बच्चों द्वारा तैयार की गई प्रदर्षनी का साक्षात्कार कर बच्चों द्वारा पाले गए पौधों की सरहाना करते हुए तारीफ भी की। लगभग 300 अलग-अलग प्रजाती के पौधो को प्रदर्षनी में रखा गया। इस प्रदर्षनी के अलावा स्कूल में सांईस, कॉमर्स और आर्ट संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्टों को भी देखा। इस दौरान डीएफओं प्रदीप मिश्रा ने अपने उद्बोंधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को पर्यावरण की तरफ ध्यान देना चाहिए और इस सिस्टम को बनाए रखना है। स्टूडेंट को अभी से मोटिवेट किया जाए तो हमारे द्वारा वृक्षों को बचा जा सकता है।